2001 को 11 सितंबर के दिन आतंकवादियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड टॉवर और पेंटागन को निशाना बनाया. इसे अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले के तौर पर देखा जाता है.
नई दिल्ली: 11 सितंबर वह दिन है, जिसे अमेरिका पर घातक आतंकी हमले के लिए इतिहास में जगह दी गई है. 2001 को 11 सितंबर के दिन आतंकवादियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड टॉवर और पेंटागन को निशाना बनाया. इसे अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले के तौर पर देखा जाता है.

इसके अलावा 11 सितंबर की तारीख स्वामी विवेकानंद के एक चर्चित भाषण से जोड़कर देखा जाता है, जो उन्होंने 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में दिया था. अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद ने सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा का जिस तरह से उल्लेख किया था वह आज सवा सौ साल के बाद भी उतने ही भयावह रूप में उपस्थित हैं. उन्होंने कहा था कि अगर यह बुराइयां न होतीं तो दुनिया आज से कहीं बेहतर जगह होती.

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 11 सितम्बर के इस इतिहास के पन्ने में.
1= 1789 – ऐलॅक्सैण्डर हैमिलटन अमेरिका के प्रथम वित्त सचिव नियुक्त हुए थे .
2= 1803- दिल्ली की लड़ाई, 1803, द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध के अंतर्गत.
3= 1893 – शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कट्टरता, सहिष्णुता और सभी धर्मों में निहित सच्चाई पर ऐतिहासिक भाषण दिया.
4= 1896 – प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो, अमेरिका में आयोजित हुआ.
5= 1906 – महात्मा गाँधी ने दक्षिण अफ़्रीका में सत्याग्रह आन्दोलन आरंभ किया.
6= 1919 – अमेरिकी नौसेना ने होंडुरास पर आक्रमण किया.
7= 1922- आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सचित्र दैनिक समाचार पत्र द सन न्यूज पेक्टोरियल का आरंभ हुआ.
8= 1939 – इराक और सऊदी अरब ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
9= 1941 – अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का निर्माण शुरू हुआ.
10= 1951 – इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली महिला बनी फ्लोरेंस चैडविक। उन्हें इंग्लैंड से फ्रांस पहुंचने में 16 घंटे और 19 मिनट लगे.
11= 1961 – विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना.
12= 1962: मशहूर इंग्लिश रॉक बैंड ‘दि बीटल्स’ ने अपने पहले एकल हिट एलबम ‘लव मी डू’ के गाने रिकार्ड किए थे.
13= 1965 – भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने दक्षिण पूर्वी लाहौर के निकट बुर्की शहर पर कब्ज़ा किया.
14= 1968 – एयर फ्रांस का विमान संख्या 1611 नाइस के निकट दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में 89 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत.
11 सितम्बर का इतिहास
15= 1971 – मिस्र में संविधान को अंगीकार किया गया.
16= 1973 – चिली के राष्ट्रपति साल्वाडोर अलांदे का सैन्य तख्तापलट.
17= 1996 – राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में पहली बार एक महिला अध्यक्ष निर्वाचित.
18= 2001 अमेरिका में यात्री हवाई विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल कर आत्मघाती हमले हुए. आतंकवादियों ने अपहरण कर दो विमानों को न्यू यार्क के वर्ल्ड ट्रेड टावर की दो इमारतों से टकरा दिया. एक और विमान वर्जिन्या स्थित पेंटागन पर गिरा दिया गया. चौथा विमान पेन्सिलवेनिया में गिरा.
19= 2003 – स्वीडन की विदेश मंत्री एना लिंध की एक अस्पताल में मौत हुई थी.
20= 2003 – चीन के विरोध के बावजूद तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा से अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश मिले.
21= 2005 – गाजा पट्टी में 38 सालों से जारी सैन्य शासन समाप्त करने की घोषणा.
22= 2006 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस अंतरिक्ष के साथ जुड़ा.
23= 2006 – स्विट्जरलैंड के रोजर फ़ेडरर को लगातार तीसरी बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब.
24= 2006 – पेस और डेम की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन का युगल ख़िताब जीता.
25= 2007 – येरूशलम से सटे डेविड शहर में लगभग 2000 साल पुरानी सुरंग का पता लगा.
26= 2009 – सर्वोच्च न्यायालय ने कांशीराम स्मारक स्थल के निर्माण पर रोक लगाई.
27= 2012 – सोमालिया की सेना के साथ संघर्ष में अल शबाब के 50 आतंकवादी मारे गए.
आईये अब जानते हैं यहाँ 11 सितम्बर को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ… Famous Birthdays
1= अमेरीकी लेखक ओ. हेनरी का जन्म 11 सितंबर 1862 को हुआ था.
2= भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध गांधीवादी नेता विनोबा भावे का जन्म 11 सितंबर 1895 को हुआ था.
3= प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार आत्माराम रावजी देशपांडे का जन्म 11 सितंबर 1901 को हुआ था.
4= अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जमाने वाले क्रिकेटर लाला अमरनाथ का जन्म 11 सितंबर 1911 को हुआ था.
5= आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी व राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया का जन्म 11 सितंबर 1919 को हुआ था.
6= दक्षिण भारतीय अभिनेत्री श्रेया सारन का जन्म 11 सितंबर 1982 को हुआ था.
11 सितम्बर को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= ब्रिटिशकालीन भारत के प्रमुख नेता और ‘मुस्लिम लीग’ के अध्यक्ष मुहम्मद अली जिन्ना का निधन 11 सितंबर 1948 को हुआ था.
2= प्रगतिशील भारतीय कवि मुक्तिबोध गजानन माधव का निधन 11 सितंबर 1964 को हुआ था.
3= भारतीय सेना का एक सैनिक बाबा हरभजन सिंह का निधन 11 सितंबर 1968 को हुआ था.
4= भारतीय गुरु नीम करोली बाबा का निधन 11 सितंबर 1973 को हुआ था.
5= हिन्दी कवयित्री महादेवी वर्मा का निधन 11 सितंबर 1987 को हुआ था.
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई 11 सितम्बर से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
وائس آف مسلم مسلمانوں اور غیر مسلموں تک اسلام کا پیغام پہنچاتی رہی ہے۔ اس کا مقصد لوگوں کو اسلام کی حقیقت سے متعلق خبروں اور صحیح اسلامی پیغام سے آگاہ کرنا ہے
We are relying principally on contributions from readers and concerned citizens.
برائے کرم امداد کریں! Support us as per your devotion !
www.voiceofmuslim.in (since 2017)
Account Details-
Acount Name :- VOICE OF MUSLIM
Bank Name :- STATE BANK OF INDIA
A/c No. :- 39107303983
IFSC CODE : – SBIN0005679
PAYTM MOBILE NO. 9005000008
Please share this message in community and be a part of this mission