प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ने कोरोना (Corona) पर एक ट्वीट कर करोड़ों दिलों को जीत लिया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना के मरीजों को आइसोलेट करने के लिए सरकार उनके मकान का इस्तेमाल कर सकती है.
पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपनी अपनी हैसियत के हिसाब से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोई सैलरी दे रहा है तो कोई लोगों को भोजन बांट रहा है, तो कोई जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचा रहा है. ऐसे में मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) के एक ट्वीट ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. राहत इंदौरी ने कोरोना वायरस की खिलाफत अपने अंदाज में की है.
‘मरीजों को आइसोलेट करने के लिए मेरा मकान हाज़िर है’
देश के सबसे साफ शहर इंदौर के रहवासी प्रख्यात शायर राहत इंदौरी ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘खुदा ना करे, मुल्क में #COVID-19 के मरीज़ों की तादाद ज़्यादा हो, लेकिन अगर हो जाए और इंदौर में मरीज़ों को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो मेरा मकान हाज़िर है. रब हम सबकी इस वबा से हिफाज़त करे.’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया है.
राहत इंदौरी कर रहे लोगों की हौसला अफजाई
देशभर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 के ऊपर पहुंच गई है, वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है जिसमें से 1 की मौत भी बुधवार को हो चुकी है. पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. अपने शहर में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत और उसके बाद लगे कर्फ्यू ने राहत इंदौरी को भी हिलाकर रख दिया. उन्होंने धड़ाधड़ 5 ट्वीट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की और गरीबों का ख्याल रखने की बात कही.
उन्होंने कहा कि,