
मशहूर शायर और मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक करोड़ चार लाख का नोटिस जारी किया है। हालांकि इसको लेकर इमरान प्रतापगढ़ी के पीए सुशील यति का कहना है कि अभी तक नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है जबकि उन्हें मीडिया के माध्यम से प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने की सूचना मिली है।
इससे पहले उन्होंने सीएए के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के मंच से अपनी हार का दुखड़ा रोया था जिसके बाद धरने को चला रही समितियों को यह बात रास नहीं आई। उनके जाते ही इन समितियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि इस मंच को राजनीति के रंग में नहीं रंगने देेंगे। यहां किसी भी व्यक्ति को अपनी पार्टी का प्रचार नहीं करने दिया जाएगा और यदि किसी के आने से अव्यवस्था फैलने की आशंका है तो प्रशासन उसे आने से रोक भी सकता है।