समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई जारी है। सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान को यूपी सरकार की ओर से फिर से तगड़ा झटका लगा है। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन अब सरकार की हो गई है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को जोर का झटना देने वाला है यूएई
जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर यह एक्शन 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के तहत हुई है। राजस्व अभिलेखों में 1400 बीघा जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम हटाकर यूपी सरकार का नाम दर्ज कर दिया गया है। अब आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की साढ़े 12 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर अब उत्तर प्रदेश सरकार का कब्जा हो चुका है।
यह भी पढ़ें : अल्लाह करे ये नया साल हर किसी को रास आए
बता दें कि सपा सरकार में जौहर ट्रस्ट ने ये जमीन कुछ शर्तों के साथ खऱीदी थी। इसी जमीन पर आज जौहर यूनिवर्सिटी बनी हुई है। लगे आरोप के अनुसार जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया है। आपको बता दें शर्तों के उल्लंघन की शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी। बीजेपी नेता की शिकायत के बाद मामले में तत्कालीन एसडीएम सदर ने जांच करवाई, तो शिकायत सही पाई गई थी। जिसके बाद एडीएम प्रशासन की कोर्ट में मुकदमा चला, ओर 16 जनवरी को कोर्ट ने जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार को वापस करने के आदेश दे दिया था।
यह भी पढ़ें : वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा में हैं सैफ अली खान
कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम सदर प्रवीण कुमार ने 1400 बीघा जमीन तहसील के अभिलेखों में जौहर ट्रस्ट से नाम काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि हमने एक साल पहले इस बात की शिकायत की थी, कि आजम खान की यूनिवर्सिटी में 170 एकड़ जमीन जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन शर्तों पर दी गई थी, उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया है। गौरतलब हो कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं। इन दिनों वह सीतापुर की जेल में बंद हैं।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram