रायबरेली (इम्तियाज़ अहमद खान)। शहर के बस स्टॉप से कानपुर रोड पर स्थित हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत सैयद महबूब आलम शाह चिश्ती र0उ0अ0 24वां सालाना उर्स मुबारक 3, 4 व 5 जून 2022 को होगा। दरगाह कमेटी व उर्स में सहयोग करने वालों की दरगाह परिसर में एक बैठक हुई। दरगाह के जनरल सेक्रेटरी रईस अहमद खान ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
यह भी पढ़ें : हज पर करने होंगे अब और अधिक खर्च, मंहगी हुई हज यात्रा
उर्स की शुरूआत 3 जून बाद नमाजे फज्र सुबह 6ः00 कुरान ख्वानी से होगी। बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुनक्किद होगा। बाद नमाजे ईशा नातिया कव्वाली व रात 8ः00 बजे लंगर की दावत में खाना खिलाने का इंतजाम किया गया है। 4 जून 2022 को रात 9ः00 बजे एक आल इंडिया मुशाएरा का प्रोग्राम होगा, जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर शायर तशरीफ ला रहे है। जिनके नाम जौहर कानपुरी, इकबाल असद देहलवी, अल्ताब जिया मालेगाांव, चरण सिंह बशर, अफजल इलाहाबाद, अविनाश बाजपेयी लखनवी, मोहतरमा शायरा सबीना अदीब, अना देहलवी, निकहत अमरोही व अन्य शायर भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सऊदी की एयरलाइन ने पेश की मिसाल, पायलट समेत सभी क्रू मेंबर्स रहीं महिलाएं
5 जून 2022 बाद नमाजे मगरिब गागर व चादर पेश की जायेगी व रात 9ः00 बजे जवाबी कव्वाली शरीफ परवाज कानपुरी व आलिया इंडियन दिल्ली के बीच होगा। बैठक में मौजूद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इलियास, हसीब अहमद सभासद, रमाकांत मिश्रा, सुधाकर सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, हाफिज हैदर, बब्लू खान, जुबैर वारसी, युसुफ राना आदि रहे।