गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मुस्लिम कपड़ा व्यापारी परिवार के चार सदस्यों को उनके घर में गोली मार दी गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना लोनी इलाके के मुख्य बाजार में हुई। जिले के आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं कुछ बड़ी घोषणाएं
पुलिस ने बताया, अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात घर में 70 वर्षीय रईसुद्दीन, उसके 30 वर्षीय बेटे अजहर और 28 वर्षीय बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। रईसुद्दीन की 65 वर्षीय पत्नी फातिमा को भी गोली लगी थी और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : क्या था शाहरुख खान के बचपन का नाम?
हालांकि घटना में परिवार की एक गर्भवती महिला की जान बच गई। घटना के वक्त घर में 5 सदस्य थे। पुलिस की जांच में मदद के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 100 महिला रोडवेज बस चालकों की होगी भर्ती
गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने कहा, ‘सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। घटना स्थल का मुआयना किया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें : दुनिया की पांच सबसे अमीर मुस्लिम महिलाएं
“हमने विभिन्न कोणों से मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। मामले के सभी तथ्य सामने आने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं। पुलिस अभी तक यह सुनिश्चित नहीं कर पाई है कि कितने हमलावर घर में घुसे और अपराध के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram