देश में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। ऐसे में सभी अपनी सुरक्षा को लेकर घर पर रहने को मजबूर हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में बिता रहे हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद सेलेब्स जरूरत के समय में ही बाहर नजर आ रहे हैं। कोरोना कहर के बीच सलमान खान भी मुंबई से पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बच्चों को कोरोना टीका लगाने की केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
यहीं से वह अपना सारा काम कर रहे हैं। इस दौरान पनवेल के फार्म हाउस में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी मौजूद थीं. दोनों यहां लंबे समय से थे। इस दौरान सलमान खान और जैकलीन का गाना भी रिलीज किया गया. जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया.वहीं अब जैकलीन फर्नांडिस का एक इंटरव्यू सामने आया है।
यह भी पढ़ें : मदरसों में पढ़ रहे छात्र साबित कर सकेंगे अपनी योग्यता
इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी और सलमान खान की मस्ती का जिक्र किया। जो उन्होंने पनवेल के फार्म हाउस में किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा कि,लॉकडाउन के दिनों में मैं सलमान खान के साथ थी। यहां सलमान खान ने मेरे साथ खूब मस्ती की। इस दौरान हम दोनों ने फिट रहने के लिए योगा, जिम, स्विमिंग किया। जैकलीन का कहना है कि उन्हें इतना अच्छा पहले कभी नहीं लगा। जितना लॉकडाउन के वक्त खूबसूरत मैदानों में घूमने में लगा।
यह भी पढ़ें : लोहार की बेटी फरहत ने पिता का बढ़ाया मान
इससे पहले जैकलीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फार्महाउस में कई चीजों को मिस कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि “सलमान खान के फार्महाउस पर वह अपने माता-पिता को सबसे ज्यादा याद कर रही थी। उसे सबसे ज्यादा अपने माता-पिता की याद आती थी। मां-बाप के अलावा वह बिल्लियों को भी बहुत मिस कर रही थीं। जो उनके मुंबई स्थित घर में था।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब के लिए मार्च 2022 तक फ्लाइट रहेगी जारी
जैकलीन के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी सलमान खान के साथ फार्म हाउस में नजर आईं। इस दौरान सलमान खान और यूलिया की कई तस्वीरें जमकर वायरल हुईं।