उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में शनिवार को अमित शाह देवबंद में कैंपेनिंग कर रहे थे। लेकिन इस बीच अमित शाह को देखने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ गई, इस वजह से उन्हें अपना दौरा बीच में ही रोकना पड़ा। उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू तो कर दिया था, लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए और कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन होते देख उन्होंने अपने दौरे को बीच में ही रोकना का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : मुफ्ती या मौलाना के सियासी मसले पर राय को फतवा कहना उचित नहीं
#WATCH | Uttar Pradesh: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah holds door-to-door campaign in Deoband, Saharanpur pic.twitter.com/K5e04c2V8B
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
यह भी पढ़ें : सपा-आरएलडी की इतिहासिक जीत होगी-अखिलेश
बता दें इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। वे यूपी के कई जिलों में अब तक घूम चुके हैं और यहां भी उसी प्रकार का कैंपेन करने आए थे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक नेता बड़ी जनसभा को संबोधित नहीं कर सकते इसलिए भाजपा के लोगों ने डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की है। इसमें वे लोगों के घर- घर जाकर भाजपा को वोट डालने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़ें : अनियंत्रित सफारी पेड़ से टकराई, 3 लोगों की मौके पर मौत
देवबंद से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए है। उन्होंने कहा कि यही मुजफ्फरनगर है जिसने 2014, 2017 और 2019 में भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया है। यहीं से लहर उठती है जो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है।