
रायबरेली (इम्तियाज अहमद खान)। लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे विद्यालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक अताउर रहमान ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें : विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य खतरे में
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा तैयबा सिद्दीकी तथा आदित्य बाजपेई ने किया। निर्णायक की भूमिका लालगंज ब्लाक के व्यायाम शिक्षक संतलाल, डिम्पी तिवारी, सर्वनिष्ठा, आयुष विक्रम,हरी मोहन तिवारी ने निभाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्ति किया।

खेल की स्पर्धा में छोटे बच्चो की 50 मीटर दौड़, पीजी से यू केजी में बालक वर्ग में अहमद प्रथम मोहम्मद आरिफ द्वितीय तथा विशाल तृतीय रहे वही बालिकाओं में खुलूद सना, प्रथम, मरियम द्वितीय तथा इरम तृतीय रहीं। गुब्बारा दौड़ में अयान प्रथम मोहम्मद द्वितीय आजम तृतीय रहें। कक्षा एक से कक्षा तीन के छात्रों में 100 मीटर दौड़ में कक्षा दो की जैनब प्रथम, कक्षा तीन की जैनब द्वितीय तथा जैनब खातून तृतीय रहीं। वही कक्षा चार तथा पांच में 100 मीटर बालक में अमन प्रथम विशाल द्वितीय तथा समर तृतीय बालिका में महफिसा प्रथम आरजू रहमान द्वितीय रूकसार तृतीय रहीं।200 मीटर रेस में महफिसा, रूकसार, अम्बिका पाण्डेय, प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रही बालक वर्ग में अमन, वैश, अब्दुल रहमान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे।
यह भी पढ़ें : ‘इक नज़र का फ़साना है दुनिया’ : नुशूर वाहिदी
जूनियर वर्ग में कक्षा छः तथा सात में 100 मीटर दौड़ में मरियम खातून प्रथम अर्पिता द्वितीय तथा अरीबा तृतीय रही बालक में शौर्य जितेंद्र जाधव, हर्ष शेर बहादुर, आदित्य बाजपेई प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहें। 200मीटर दौड़ बालिकाओं में अर्पिता पाण्डेय प्रथम मारिया खातून द्वितीय अरीबा सना तृतीय बालको में शौर्य प्रथम हर्ष शेर बहादुर द्वितीय आदित्य तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में ताहा सिद्दीकी प्रथम, शौर्य द्वितीय फैसल तृतीय रहे। वही सीनियर में 100 मीटर दौड़ में निशा प्रथम सानिया द्वितीय तथा वंशिका तृतीय रही बालक में अरमान प्रथम रुहुल आमीन द्वितीय मोहम्मद हरीश तृतीय 200 मीटर में निशा प्रथम नसरा द्वितीय तायबा तृतीय बालक में अरमान प्रथम रूहुल द्वितीय अनन्त पाण्डेय तृतीय रहे।

खो खो प्रतियोगिता में प्राइमरी में अब्दुल कलाम हाउस प्रथम टैगोर हाउस द्वितीय रही वहीं जूनियर वर्ग में गांधी हाउस प्रथम सुभाष हाउस द्वितीय रहा। निबन्ध प्रतियोगिता में प्राइमरी में जैनब खातून प्रथम जैनब बानो द्वितीय जूनियर वर्ग में जीनत प्रथम उमे रूमान द्वितीय।
आर्ट प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी में अंशिका प्रथम आजम द्वितीय प्राइमरी में अरशद कुरैशी प्रथम रिफत जहां द्वितीय जूनियर वर्ग में आदित्य बाजपेई प्रथम मोहम्मद अरमान द्वितीय रहें।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद फ़ैसल ने छोड़ दी कमल सिंह के लिए फ्लाइट
सुलेख प्रतियोगिता में प्राइमरी में जैनब खातून प्रथम जैनब द्वितीय रहीं जूनियस्वरूप सोनी, फजलुर रहमान, चंद्र प्रकाश तिवारी, संध्या अवस्थी, सोनी बेगम, इफ्फत, छाया जितेंद्र जाधव, अतुल बाजपेई सहित समस्त अध्यापकर वर्ग में जीनत प्रथम उमे रूमान द्वितीय रहे।
गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी में आजम प्रथम जैनब बानो द्वितीय रही जूनियर में जन्नत बानो प्रथम आदित्य बाजपेई द्वितीय रहे।