रायबरेली, (इम्तियाज अहमद खान)। रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आवेदन फार्म ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। जिसके द्वारा उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ से संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम) व कामिल और फाजिल परीक्षा वर्ष 2022 से सम्बन्धित ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि 31 जनवरी 2022 व परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अन्तिम तिथि 05 मार्च 2022 एवं आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 08 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है।
यह भी पढ़ें : डॉ0 रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव खेलों का हुआ आयोजन
मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लाॅक करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2022 है एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर संदेहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए लाॅक करने की अन्तिम तिथि 14 मार्च 2022 है।