तुर्की स्टार एंगिन अल्टान दुज़ातान उर्फ अर्तुरुल को एतिहासिक ड्रामा सीरीज़ Dirilis: Ertugrul में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को क़ायल करने के लिए भारत की और से इंडियन टेलीविजन अकादमी (ITA) अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी हुई घायल
उनको यह सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि इस सीरीज़ को उर्दू वर्ज़न में रिलीज़ होने के बाद भारत व पाकिस्तान में भी 284 करोड़ बार देखा गया, जिसके दर्शक भारतीय अधिक बने। एंगिन अल्टान ने इंस्टाग्राम पर ITA अवार्ड ले जाने वाली अपनी मनमोहक तस्वीर को साझा किया और लिखा, “भारत में सभी को प्यार और समर्थन करने के लिए धन्यवाद”।
यह भी पढ़ें : गैर मुस्लिम भी बोल और लिख सकेंगे ‘अल्लाह’, शब्द
20 वां भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार 14 फरवरी, 2021 को आयोजित किया गया था। भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार ITA पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय टेलीविजन अकादमी द्वारा भारतीय टेलीविजन की उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें : सस्ता हो जाएगा आपका हवाई सफर
बता दें कि ‘अर्तुरुल गाजी’ ओटोमन साम्राज्य के संस्थापक उस्मान के पिता थे। वह खुद एक बड़े यौद्धा थे। उन पर बनी सीरीज पूरी दुनिया में देखी जा रही है।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram