उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज महत्वपूर्ण दिन है। आज सभी दलों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। आज शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी कि सत्ता की कमान किसके हाथ में आएगी। इस बार यूपी की हॉट सीटों में रामपुर और स्वार सीट भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान की किस्मत का फैसला होना है। शुरुआती रुझान में दोनों अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सपा के उम्मीदवार महबूब अली ने लहराया परचम
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान अपनी सीट पर आगे हैं। अब्दुल्ला का मुकाबला बसपा के अध्यापक शंकर लाल और अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां से है। गौरतलब है कि अब्दुल्ला ने साल 2017 में भी जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें : दुनिया में पहली बार 6 माह के बच्चे की हुई कॉम्बिनेशन सर्जरी
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान को इस विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरा गया है। वह भी अपनी सीट पर आगे हैं। भाजपा के आकाश सक्सेना दूसरे नंबर हैं। बता दें कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान लगातार 9 बार विधायक रह चुके हैं, वो यहां से मौजूदा सांसद भी हैं।
यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी विनम्रता के साथ हार को किया स्वीकार
साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को यहां की पांच में से 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी बाकि दो सीटें बीजेपी ने जीती थी।