सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खां 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए। आजम खान के रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी में मानों ख़ुशी की लहर दौड़ उठी हो।
जेल से रिहा होने के बाद आज़म खान साहब…#AzamKhan pic.twitter.com/1YBJX4m0Ce
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) May 20, 2022
यह भी पढ़ें : ओरंगजेब के इंसाफ से खुश होकर बनवाई गई थी काशी में धनेडा मस्जिद!
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल और उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे। अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव सभी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।
झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2022
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में जहां शिवलिंग मिला है उस स्थान को सील किया जाए
उन्हें 89वें मामले में जमानत के बाद जेल से रिहाई मिली है. कल सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी, बेल ऑर्डर देर रात जेल पहुंचा था. 88 मुकदमों में 87 में खान को पहले ही जमानत मिल चुकी थी, कल आखिरी केस में जमानत मिलने के बाद आज उनकी रिहाई हो गई. आजम की रिहाई के मौके पर आजम खान के दोनों बेटे उनके साथ थे. सीतापुर जेल से निकलकर वो सीधे रामपुर चले गए. कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी रिहाई हुई.