टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 14 Bigg Boss के वीकेंड का वार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे वह बिग बॉस देखने वाले दर्शक हो याद बिग बॉस के प्रतिभागी। फिलहाल 2020 के बिग बॉस 14 में इस वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार है वह है निक्की तंबोली।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का ब्लू प्रिंट रिलीज करेगी वक्फ बोर्ड
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि निक्की तंबोली बार-बार कश्मीरा शाह को बोलते हुए नजर आ रही है कि #WeekendKaVaar में उनको पता चलेगा कि उनके साथ क्या होने वाला है। फिलहाल आज शनिवार है और आज वीकेंड का वार का एपिसोड आने वाला है जिसमें सलमान खान घरवालों से रूबरू होते हुए घर वालों की क्लास भी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को हुआ कोरोना
. @nikkitamboli aur @AlyGoni ke beech badhi baat, pahunchi dhakka-mukki tak!
Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan@PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/gvhHtstefm
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 19, 2020
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की ओएलएक्स पर लगी कीमत
ऐसे में कलर्स के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें अली गोनी और निक्की तंबोली के खूब झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खान कहते हैं इस हफ्ते आपने क्या-क्या नहीं बोला है इस घर के अंदर। कौन सा गंद नहीं फैलाया। आप सभी इतने बदतमीज हो गए हैं इस हफ्ते की हम लोग यह सब डाल ही नहीं सकते।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ाएंगे जफर सरेशवाला
यानी कि टेलीविजन पर यह सब दिखा नहीं सकते। यह सुनकर निक्की तंबोली अपनी सफाई देना शुरू करती है और वह कहती है कि जैस्मिन को जब मैंने एक गाली दी थी तो अली ने मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा था लेकिन राखी ने जब इतनी गालियां दी तो वह बहुत हंस रहा था।
यह भी पढ़ें : हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी
आप रिस्पेक्ट क्यों नहीं दिखा रहे हो?’ निक्की को बीच में ही रोककर अली बोलते हैं, ‘वो अपने लिए ही स्टैंड नहीं ले रही थी। कुछ नहीं बोल रही थी तो फिर हम लोग बाहर खड़े होकर क्या स्टैंड लेते। बाकियों के साथ गेम छोड़कर ये राखी पर ही अटैक करने लगी। तब राखी ने कुछ गालियां दीं, जो गलत थीं लेकिन वो जिस तरीके से दीं, वहां हम सब जो भी मौजूद थे, सबको हंसी आई। मैं झूठ नहीं बोलूंगा।’
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram