एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में एक फिर से नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई। इस बहस में अब साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ के एक्टर साहिल खान भी कूद पड़े है। उन्होने इशारों में सलमान को अपना करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराया।
उन्होने लिखा, ‘बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया की सबसे टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हो। मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था’। फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया नाम बड़े और दर्शन छोटे, पहचानिए कौन?’
यहाँ भी पढ़ें : योगी सरकार ने एसआर दारापुरी को भेजा वसूली नोटिस
https://www.instagram.com/p/CBibwCWpnEk/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होने आगे लिखा, सोचो कौन है। मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा, असली चेहरा दिखा दिया है। दुनिया के वो लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार। कोई आने ही नहीं देता। सिर्फ स्टार किड्स को ही काम मिलता है। इस बारे में सोचो। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत’।
यहाँ भी पढ़ें : शामली में मुस्लिमों पर उत्पीड़न, गांव से पलायन को मजबूर
साहिल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉलीवुड करियर के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने जो भी किया अपनी इच्छा से किया। जिंदगी में वह अब काफी खुश हैं और उन्होंने जो भी पाया उससे संतुष्ट भी।
साहिल ने बतौर एक्टर साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘एक्सक्यूज मी’, ‘यही है जिंदगी’, ‘डबल क्रॉस’ , ‘अलादीन’, ‘रामा द सेवियर’ जैसी फिल्में की। अब साहिल का बिजनेस है और इसमें वो काफी नाम कमा रहे है।
Please Subscribe-
FACEBOOK WHATESAPP TWITTER YOUTUBE