दीपिका के चाहने वाले हर जगह है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए उनके बॉडीगार्ड हमेशा उनके साथ होते है.
पब्लिक प्लेस में जलाल को हर वक्त दीपिका के साथ देखा जा सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते है इस काम के लिए एक्ट्रेस उन्हें कितनी सैलरी देती हैं.
बॉडीगार्ड जलाल कई वर्षों से दीपिका के साथ हैं।
वे साये की तरह दीपिका के साथ रहकर उनकी हिफाजत करते हैं।
रणवीर और दीपिका के शादी फंक्शन में जलाल ने ही सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।
दीपिका, जलाल को भाई मानती हैं और हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि जलाल को दीपिका की रक्षा करने की बजाय कितना वेतन मिलता है।
दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड जलाल की सैलरी को लेकर कोईमोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में इशारा किया गया है.
इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका पादुकोण ने जलाल को 2017 में 80 लाख रुपये एक साल के दिए थे.
इस तरह इस रकम को सुनकर किसी के भी होश फाख्ता हो सकते हैं.
इस तरह अगर इस सैलरी को महीने के हिसाब से देखें तो 6.66 लाख रुपये महीने बैठती है.
यह सैलरी किसी भी किसी कंपनी में काम करने वाले दिग्गज लोगों से काफी ज्यादा है और होश उड़ाने वाली भी.
डीटेल्स कई साल पुरानी हैं तो जाहिर है अब जलाल की सैलरी सालाना 1,00,00,000 रुपये तो कम से कम होगी.
यह सैलरी किसी भी किसी कंपनी में काम करने वाले दिग्गज लोगों से काफी ज्यादा है और होश उड़ाने वाली भी.
हालांकि दीपिका ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया.
Please Subscribe-
FACEBOOK
WHATESAPP
TWITTER
YOUTUBE