दिल्ली जल बोर्ड ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान शॉर्ट लीव देने का फैसला किया है. इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि रमजान के दौरान हर दिन ये शॉर्ट लीव करीब दो घंटे तक की हो सकती है.
यह भी पढ़ें : रमजान माह में मुस्लिम कर्मचारियों को रोज दी जाएगी 2 घंटे की छुट्टी
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के DDO या कंट्रोलिंग ऑफिसर, मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान करीब 2 घंटे की शॉर्ट लीव दे सकते हैं. इस सर्कुलर में कहा गया है कि 3 अप्रैल से 2 मई के बीच या जिस दिन ईद उल फितर मनाया जाता है उस दिन तक मुस्लिम कर्मचारियों को 2 घंटे की शॉर्ट लीव दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : रमज़ान का चांद दिखते ही बाजारों और मस्जिदों में दिखी रौनक
हालांकि इस शॉर्ट लीव के लिए एक शर्त की भी बात इस सर्कुलर में कही गई है. इसमें कहा गया है कि ऑफिस का काम बाधित न हो इसलिए बाकी समय में उन्हें अपना काम पूरा करना होगा यानी 2 घंटे की शॉर्ट लीव से पहले मुस्लिम कर्मचारियों को अपना काम पूरा करना होगा, उसके बाद ही उन्हें छुट्टी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें : तीन अप्रैल से शुरू होगा माह-ए-रमज़ान
बता दें कि रमजान में मुस्लिम धर्म के अनुयायी रोजा रखते हैं. इस दौरान वो करीब 14 घंटे भूखे-प्यासे रहते हैं. ऐसे में मुस्लिम कर्मचारियों को राहत देने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने उन्हें शॉर्ट लीव देने का फैसला किया है.