कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार का डर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, आने वाले दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजनों को देखते हुए कई राज्य सरकारें एहितयाती कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा। मध्य प्रदेश के बाद यूपी में क्रिसमस की रात से हर रात नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : बैलेस्टिक मिसाइल बना रहा सऊदी अरब, अमेरिका हुआ परेशान
इसके अलावा शादी समारोहों और दूसरे सार्वजनिक समारोहों को लेकर भी प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं. अब राज्य में किसी भी शादी और समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा।
प्रिय प्रदेशवासियों,
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2021
ओमिक्रॉन के डर और कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को कोविड के 31 नए केस सामने आए थे। अभी तक यूपी में ओमिक्रॉन के 2 केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : 100 से ज्यादा आईएएस अफसरों को मिलेगा न्यू ईयर तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमिक्रॉन के मद्देनजर राज्य में कोविड के खिलाफ लड़ाई की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय टीम को दिशा-निर्देश दिए हैं। मास्क की अनिवार्यता को और सख्ती से लागू करने और ट्रेसिंग-टेस्टिंग की गति को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में आक्रोश
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से एहतियात के तौर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम को लोगों को एक संदेश में कहा, ‘हम आज एक और फैसला कर रहे हैं कि रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो कुछ और उपाय हम जरूर करेंगे।’