भारत के नक्शे को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बिना प्रदर्शित करने के मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : ट्विटर ने मुखर कार्यकर्ता आसिफ खान का अकाउंट किया सस्पेंड
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वकील प्रवीण भाटी की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। माहेश्वरी के साथ चित्रा सिंह आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को ही नहीं है। वेबसाइट के करियर पेज पर ये नक्शा दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं कुछ बड़ी घोषणाएं
ANI के मुताबिक, बजरंग दल के नेता की शिकायत पर माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। माहेश्वरी के खिलाफ इस महीने यूपी पुलि’स की ये दूसरी FIR है। इससे पहले यूपी के लोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मा’रपीट की वायरल वीडियो को लेकर उनके खिलाफ एफ़आई’आर दर्ज हुई थी।
यह भी पढ़ें : क्या था शाहरुख खान के बचपन का नाम?
वहीं लोनी मामले में गाजियाबाद पुलि’स के नोटिस के बाद मनीष माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। मनीष ने कैविएट फाइल की है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हे इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरूवार को अंतरिम राहत दी थी।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram