यूपी के वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व विधायक को लोगों ने पीटा और कान पकड़कर माफी मंगवाई। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ गांव का है। जहां एक इंटर कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : तालीम से भविष्य में मुसलमान होगा मजबूत
घटिया सोच, घटिया परवरिश है, हैवानियत इसकी नसों में रच बस गयी लगती है l
दो बार के भाजपा विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, माया शंकर पाठक ने अपने कॉलेज में बेटी जैसी अवयस्क लड़की से अश्लीलता की औऱ मरम्मत हुई l
भाजपा को अपने गरेवां में देखना होगा, क्या ट्रेनिंग दी है ? pic.twitter.com/ALeIW7d8pd
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 10, 2021
पीड़ित छात्रा के आरोपों की जानकारी मिलते ही उसके परिजन गुस्से में आ गए। परिजनों ने कॉलेज में पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बनाया। वाराणसी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुजरात मॉडल पर विश्वास करने वाले पड़े है खुले आसमान के नीचे
माया शंकर पाठक वाराणसी में कभी बीजेपी के विधायक हुआ करते थे और अभी एमपी इंस्टीट्यूट एंड कंप्यूटर कॉलेज के नाम से इंटर कॉलेज भगतुआ गांव में चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 2 दिनों पहले का है। आरोप है कि पूर्व भाजपा विधायक और स्कूल के चेयरमैन माया शंकर पाठक ने अपने ऑफिस में बुलाकर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।
यह भी पढ़ें : उर्दू भाषा संयुक्त राष्ट्र की बनी आधिकारिक भाषा
इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती अपने परिजनों को बताई, गुस्से में आग बबूला परिजन स्कूल पहुंचे और पहले तो माया शंकर पाठक की पिटाई उनके ऑफिस में ही की और फिर बाहर मैदान में कुर्सी पर बिठाकर भी उन्हें पीटा। पिटाई के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक बार-बार अपनी गलती के लिए कान पकड़कर माफी भी मांगते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ नगर निगम पर 9 करोड़ रुपये का बकाया
हालांकि दोनों ही पक्षों में से किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की, लेकिन वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने और हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने खुद मामला संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि अभी दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी शिकायत नही की है, लेकिन वीडियो की जांच करके सत्यता का पता लगाया जा रहा है और हर संभव कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। माया शंकर पाठक 1991 में वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram