पूरी दुनिया आज यानि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट कर रही है। सैमसंग इंडिया भी इस दिन को बेहद ही खास और अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। कंपनी ने महिला दिवस के मौके पर भारत में अपना पहला पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित मोबाइल स्टोर शुरू किया है। इस स्टोर को अहमदाबाद शहर में ओपन किया गया है और यह भारतीय महिलाओं की ताकत का प्रतीक है। इसके साथ ही यह स्टोर सैमसंग की उन अनेक पहलों की शुरुआत भी है, जिन्हें विविधता को बढ़ावा देने और सभी के लिए सार्थक अवसर सुनिश्चित करने के सैमसंग के मिशन को मजबूती देने के लिए कंपनी द्वारा शुरू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बुशरा मतीन ने 16 मेडल जीतकर बनाया नया कीर्तिमान
अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में विजय क्रॉस रोड पर स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे ग्राहकों को सैमसंग का बेजोड़ रिटेल अनुभव प्रदान करेगा। यहां ग्राहक सैमसंग के मोबाइल डिवाइसेज़ की संपूर्ण श्रृंखला का देख और खरीद सकते हैं। यहां मौजूद लेटेस्ट डिवाइस में गैलेक्सी एस22 सीरीज के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज, गैलेक्सी बड्स2 और गैलेक्सी वॉच4 शामिल हैं।
इस स्टोर के सभी कामकाज पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में होंगे. यहां स्टोर मैनेजर से लेकर सैमसंग एक्सपीरियंस कंसल्टेंट्स, जो ग्राहकों की खरीदारी आसान बनाने के लिए गैलेक्सी डिवाइस की जानकारी प्रदान करते हैं, और डिवाइस सपोर्ट प्रदान करने वाले गैलेक्सी कंसल्टेंट तक, ये सभी जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालेंगी।
यह भी पढ़ें : एग्जिट पोल के नतीजों से यूपी में बीजेपी की उभरती तस्वीर
अपनी तरह के इस पहले मोबाइल स्टोर की महिला कर्मचारियों को न केवल गैलेक्सी डिवाइस बल्कि कस्टमर सर्विस, सेल्स, फायनेंशियल मैनेजमेंट, स्टॉक प्लानिंग और सबसे महत्वपूर्ण कंज्यूमर सेफ्टी प्रोटोकॉल जैसे प्रमुख ऑपरेशनल कार्यों में प्रशिक्षित किया जाता है।
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री केन कांग ने कहा, ‘हम पहला ऑल-वुमन मोबाइल स्टोर स्थापित करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। पीपुल, एक्सेलेंस और को—प्रोस्पेरिटी के हमारे मूल्यों को साथ लेकर यह अविश्वसनीय टीम जो नई संभावनाएं और सफलता हासिल करेगी, उसे लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. हम अपने कार्यबल में महिलाओं की संख्या बढ़ाने और कंपनी में वुमंस लीडर्स की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
यह भी पढ़ें : पुरुषों की तरह जल्द होगा महिला आईपीएल का आगाज
सैमसंग, पिछले 25 वर्षों से भारतीय उपभोक्ताओं की सेवा कर रहा है। यह ग्राहकों को अपने सबसे इनोवेटिव उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत रेंज से हमेशा खुशी प्रदान करता है. कंपनी के पास देश का सबसे बड़ा रिटेल नेटवर्क है। यह पहल #PoweringDigitalIndia के इसके विजन का एक हिस्सा है।
एक संगठन के रूप में सैमसंग के विकास में महिलाओं का एक अहम योगदान है। महिला कर्मचारियों के लिए नए अवसर पैदा कर सैमसंग उनके लिए एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जो उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, सैमसंग ने WiSE (वुमन इन सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स) नामक एक इंप्लॉई रिसोर्स ग्रुप(ईआरजी) भी स्थापित किया है, जो व्यक्तिगत और करियर विकास में महिला कर्मचारियों को सपोर्ट और सहायता प्रदान करेगा।