आज के दौर में हर मैदान और फिल्ड में मुस्लिम लड़किया बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और ये अच्छा भी है चाहे वह आईपीएस हो या कोई और फिल्ड मुस्लिम लड़कियां कामयाबी का झंडा गाड़ रही हैं पायलेट बनने के मैदान में भी मुस्लिम लड़कियां आगे आ रही हैं कुछ दिनों पहले कश्मीर से एक खबर आ रही थी कि एक मुस्लिम लड़की पायलेट बानी थी।
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी की यूपी में राजनीतिक एंट्री
अब एक और नाम इसके साथ जुड़ गया है और वह है आलिया तबस्सुम का जो मालेगांव के नयापुरा की रहने वाली हाजी मोहम्मद सिद्दीकी होनहार बेटी आलिया तबस्सुम स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (एसपीएल) हासिल करने वाली मालेगाव की पहली मुस्लिम लड़की हैं। उसके साथ आलिया ने अपना सफर जारी रखते हुए दिल्ली में तरबियती कैंप में दाखिला लिया है। उसका ख्वाब है कि वह कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करें, हौसलों की उड़ान भरने वाली आलिया तबस्सुम की शूरति पढ़ी उर्दू मीडियम से हुई है फिर उन्होंने स्कूल ज्वाइन किया ।
यह भी पढ़ें : कार और रोड मुक्त होगा सऊदी का नया शहर
उर्दू न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आलिया तबस्सुम का कहना था जब मैं शुरुआती क्लास में थी तब उर्दू अखबार जिनका नाम शाहनामा इंकलाब था पढ़ा करती थी। उन न्यूज़ पेपर में पायलट से संबंधित खबरें तस्वीरें और अहम आर्टिकल पढ़ना मेरा काम था। यहाँ तक कि न्यूज़ पेपर में रंगीन और ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों को काटकर मैं अपने कमरे की दीवारों पर चिपकाया करती थी। इस बात कि जानकारी मेरे माता पिता को भी थी। यही मेहनत और लगन ने मुझे आज हवाई जहाज़ को उड़ाने तक ले आया और आज में पायलेट बन गई।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram