कानपुर-बकरीद के त्यौहार के मद्देनज़र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिना मैरिज हाल चमनगंज में पीस कमेटी व सम्मानित लोग के साथ हुई मीटिंग आयोजित की गई। एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने कहा कि आप सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ मनाएं बकरीद।साफ सफाई का ख्याल रखे। सड़कों पर गंदगी न फैलाए।
यह भी पढ़ें : विदेशी यात्रियों को देख खिल उठे सऊदी कारोबारियों के चेहरे
ईदगाह में नमाज़ के लिए समय का ख्याल रखें,अगर देर हो जाती है तो अपनी नज़दीकी मस्जिद में नमाज़ अदा करे।और साथ ही ये भी कहा कि कोरोना के वजह से पिछले दो वर्षों से बकरीद का त्यौहार अच्छे से नही मना पा रहे थे इस बार अच्छे से खुशी-खुशी बकरीद का त्यौहार मनाए साथ ही नियम और कायदों का पालन करे और सभी को बकरीद की मुबारकबाद पेश की।
यह भी पढ़ें : बकरीद एकमात्र ऐसा त्योहार है जहां पैसे का बहाव अमीरों से गरीबों की तरफ होता है
इसके साथ ही सभी विभागों को बिजली पानी साफ सफाई दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए, मीटिंग में पुलिस प्रशासन व सभी विभागों के लोग और क्षेत्र के सम्मानित लोग व मस्जिदों के इमाम और साथ ही S10 सदस्य भी रहे शामिल।