पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के इंतकाल के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को सहेजने के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैया आरिफ के पति मोहम्मद आरिफ ने दावा ठोंक दिया है। सदर में 2022 विस सीट के लिए आवेदन करने के बाद मो. आरिफ ने कहा कि पिता तुल्य पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का सपना था कि उनकी राजनीतिक विरासत को सहेजूं।
यह भी पढ़ें : शकील अहमद बने तीसरी बार चिकित्सा परिषद के सदस्य
एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मो. आरिफ ने कहा कि मैं चाहूंगा कि पूर्व मंत्री के पुत्र डॉ. शाने अली पिता हाजी रियाज अहमद का सपना पूरा करें। वे अपनी डाक्टरी की पढ़ाई पूरी करें। इसके बाद हम सब परिवार में साथ हैं। जो ठीक होगा, वह निर्णय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : चुनाव की नजदीकियों के साथ साम्प्रदायिक घटनाओं में आई तेजी
कोरोना काल में समाज सेवा और पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले मो .आरिफ ने मीडिया को बताया कि मिशन 2022 में पीलीभीत सदर सीट पर हम जीत हासिल करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व में बात होती रही है। वे बेहतर निर्णय करेंगे।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम युवक को पीटने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इधर, सपा में हाजी रियाज अहमद के इंतकाल के बाद से लगातार सदर सीट पर दावेदारी बढ़ने से सपा में टिकट की खींचतान बढ़ने के संकेत हैं। प्रेस कांफ्रेंस में तमाम सपा समर्थक और अन्य मजबूत चेहरे भी मौजूद रहे।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram