भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने सिर्फ पहला मुकाबिला ही खेला था। उसके बाद फिर वो चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों से भी उन्हें बाहर रखा गया है लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी ने एक नए कारोबार का आगाज़ किया है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी मिली ट्रैक्टर रैली के दौरान मरने वाले किसान के परिजनों से
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने अपने नए कारोबार में बताया है। मोहम्मद शमी पीतल के शो पीस काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा,”ऑर्डर के लिए पीतल (Brass) के नए प्रोडक्ट आ गए हैं।”
यह भी पढ़ें : देश की सबसे काम उम्र की महिला पायलेट-आयशा अजीज
दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने जहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते साफ कर दिया है उनकी बेटी की ज़िंदगी में मोहम्मद शमी की कोई जगह नहीं है। हसीन जहां ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के पुराने नाम (Aaira Shami) की जगह Aaira Jahan लिखा था।
यह भी पढ़ें : विधायक संजय गर्ग के प्रयासों से 13 निर्दलीय पार्षद सपा में शामिल
याद रहे कि मोहम्मद और हसीन जहां की शादी साल 7 अप्रैल 2014 को हुई थी। कुछ दिनों तक दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चला लेकिन एक अचानक हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार के खिलाफ संगीन आरोप लगाए। हालांकि मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के सभी आरोपों का सिरे से खारिज कर दिया था।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram