रमजान माह के दौरान नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के मुस्लिम कर्मचारियों को अब 2 घंटे की छुट्टी यानी शॉर्ट लीव नहीं मिलेगी। एनडीएमसी ने इस संबंध में जारी अपने सर्कुलर तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के विरोध के बाद यह यू टर्न लिया गया है।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खड़ा हुआ एक नया विवाद
दरअसल, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एनडीएमसी के अध्यक्ष और नगर निकाय के सक्षम प्राधिकारी से बात की और उनसे रमजान के दौरान शाम 4.30 बजे मुस्लिम कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ने की अनुमति देने वाले आदेश को तुरंत वापस लेने को कहा।
यह भी पढ़ें : शारजाह अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप बुधवार से शुरू
उपाध्याय ने कहा, हमें इस तरह के किसी आदेश के बारे में पता नहीं चल पाया था और जब यह मेरी जानकारी में आया तो मैंने ऐसे आदेश का विरोध किया।
बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने मंगलवार को घोषणा की थी कि रमजान के महीने में रोजा रखने वाले उसके सभी मुस्लिम कर्मचारी शाम साढ़े चार बजे दफ्तर से जा सकते हैं। नगरीय निकाय ने कहा था कि यह आदेश 3 अप्रैल से 2 मई तक लागू रहेगा। हालांकि, विरोध के चलते दूसरे दिन ही इस सर्कुलर को वापस लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार टाइम्स स्क्वायर की सड़क पर अदा की तरावीह की नमाज
इससे पहले, दिल्ली जल बोर्ड ने भी सोमवार को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान रोजाना 2 घंटे की छुट्टी लेने की अनुमति के फैसले को वापस ले लिया था।