रायबरेली (इम्तियाज अहमद खान) । संपूर्ण विश्व में दस मार्च को “विश्व किडनी दिवस” मनाया जाता है। इस साल किडनी दिवस की विषय वस्तु “किडनी हेल्थ फॉर आल थी” यानि “स्वस्थ किडनी सबके लिए”। इसी उददेश्य से पूरी दुनिया में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाये गये। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली के यूरोलॉजी विभाग ने भी इसी उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डीह रायबरेली में एक जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
यहाँ एम्स के यूरोलोजिस्ट डॉ. अमित मिश्रा ने एकत्रित मरीजों को किडनी स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियों और किडनी को स्वस्थ रखने के तरीकों से अवगत कराया। किडनी की पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि और मूत्र तंत्र संक्रमण के बारे में समुचित जानकारी दी। वहां मौजूद डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों को इस से अत्यंत लाभ हुआ।
यह शिविर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह व उप मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. तारिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीह एवं डॉ. अल्ताफ हुसैन, जिला चिकित्सालय रायबरेली के विशेष योगदान से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका।