बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और विवाद दोनों का पुराना नाता रहा है. उनसे सिर्फ फिल्म के कंटेंट ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ, बयानबाजी जैसे विवाद जुड़े। फिर चाहे वो बच्चे का नाम रखना हो या फिर किसी फिल्म या वेब शो में काम करना, या फिर किसी मुद्दे पर अपनी राय रखना। विवाद पीछा करते हुए सैफ अली खान के पास पहुंच ही जाते हैं।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम धर्मगुरुओं के डेलिगेशन ने अजीत डोभाल से की मुलाकात
इन दिनों एक्टर अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा में हैं। वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी सैफ कई बार विवादों में रह चुके हैं…
यह भी पढ़ें : 26 को रखी जाएगी अयोध्या के धनीपुर में मस्जिद की नीव
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर दिसंबर 2016 में बेटे ने जन्म लिया था। बेटे के जन्म की खबर से ही फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। लेकिन जब सैफ और करीना ने बेटे का नाम रखा तो वो विवादों में घिर गए थे। दरअसल, सैफ-करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखा।
यह भी पढ़ें : बाइडन की टीम में ये 20 भारतीय चेहरे हुए शामिल
बता दें कि तुर्की का एक क्रूर शासक था, जिसका नाम तिमूर था। इसी कारण से तैमूर के नाम पर विवाद हुआ था। सैफ ने इस पर सफाई भी दी थी। सैफ ने कहा था , ‘मैं इस नाम से जुड़े इतिहास के बारे में जानता हूं। लेकिन मैंने इस वजह से अपने बेटे का नाम तैमूर नहीं रखा है। मुझे पता है कि एक तुर्की शासक था जो क्रूर था। लेकिन उसका नाम तिमूर था और मेरे बेटे का नाम तैमूर है। यह एक जैसा जरूर सुनाई देता है। लेकिन एक नहीं है और बीते हुए कल को आज के लेंस से देखना बहुत ही दूर की बात है। एक नाम से कुछ फर्क नहीं पड़ा। अशोका भी एक हिंसक नाम है उसी तरह एलेक्सेडंर भी इसी तरह का नाम है।’
यह भी पढ़ें : उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का हुआ इंतक़ाल, राजकीय सम्मान के साथ किए गए सुपुर्द-ए-खाक
सैफ अली खान अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी विवादों में घिर गए थे। सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था- फिल्म में रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने की कोशिश की गई है। जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद सैफ अली खान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था- ‘मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है। मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी नाहीं मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता हूं। मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है। मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है।’
यह भी पढ़ें : शादी से पहले माँ ने पूछा ‘तुम रत्ना का धर्म परिवर्तन करवाओगे’
अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी में सैफ अली खान विलेन के रोल में थे। फिल्म में सैफ को बेहद पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ ने एक बयान दिया था, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। तान्हाजी के बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे नहीं लगता कि ये इतिहास है। मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट था।” इसके अलावा सैफ अली खान ने अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी काम किया था। इस वेब सीरीज पर भी काफी विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें : लव जिहाद कानून की आड़ में एक ही समुदाय को बनाया जा रहा है निशाना
दरअसल, सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्रॉप को दिखाया गया है। इसमें नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतुंडे द्वारा राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताया गया था। एक सीन में नवाजुद्दीन राजीव गांधी को फट्टू भी कहते दिखे थे। नवाज अपने डायलॉग में कहते दिखे थे कि जब प्रधानमंत्री का कोई ईमान नहीं तो अपना क्यों हो। एक अन्य एपिसोड ब्रह्महत्या में नवाज राजीव गांधी को शाहबानो तीन तलाक केस में आरोपी बताते नजर आए थे।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram