अमरीकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने जानकार सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि वॉशिंगटन अगले हफ़्ते, सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़्जी की हत्या के बारे में अमरीकी इन्टेलिजेन्स कम्यूनिटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर देगा।
यह भी पढ़ें : न्याय के लिए दर-दर भटक रही कसीरन
इस अख़बार के मुताबिक, बाइडेन सरकार अमरीकी इंटेलिजेन्स कम्यूनिटी की रिपोर्ट को, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया था कि सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने जमाल ख़ाशुक़्जी की 2 अक्तूबर 2018 को हत्या का आदेश दिया था, अगले हफ़्ते सार्वजनिक कर देगी।
यह भी पढ़ें : इमामबाड़े में मजलिसे नहीं तो पर्यटकों को भी आने की अनुमति नहीं
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़, इस रिपोर्ट में जो अब गोपनीय रहने के स्तर से निकल चुकी है, अमरीकी इन्टेलिजेन्स कम्यूनिटी की जाँच के परिणाम हैं। इस रिपोर्ट को अमरीका के राष्ट्रीय इन्टेलिजेन्स विभाग के डायरेक्टर ने तय्यार किया है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति अंकल, मेरी मां शबनम को माफ कर दो
इससे पहले वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने सूचना दी थी कि बाइडेन सरकार सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़्जी के क़त्ल के बारे में गोपनीय रिपोर्ट को कॉन्ग्रेस के लिए सार्वजनिक करने के लिए तय्यार है।
यह भी पढ़ें : निकाह के लिए काजी की जरूरत नहीं….
ग़ौरतलब है कि सऊदी पत्रकार ख़ाशुक़्जी को जो वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे और उनके पास अमरीकी नागरिकता थी, 2 अक्तूबर 2018 को तुर्की के इस्तांबूल शहर में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में बड़ी ही बर्बरता के साथ क़त्ल कर दिया गया। जमाल ख़ाशुक़्जी अपने लेख में सऊदी युवराज की आलोचना करते थे।
यह भी पढ़ें : मस्जिद-मदरसों पर निगरानी के लिए बना कानून
टीकाकार बाइडेन सरकार के इस फ़ैसले को सऊदी शासन पर दबाव डालने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। अमरीका को अगर जमाल ख़ाशुक़्जी की हत्या पर सही अर्थ में दुख होता तो वह बहुत पहले इस रिपोर्ट को सार्वजिनक कर चुकी होती।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram