यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क आम तौर पर अपने बयानों के कारण से काफी चर्चा में रहते हैं। बर्क ने आज एक और बयान दिए हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अब बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग के अफसरों पर बिजली चेकिंग के नाम पर मुसलमानों को परेशान कर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया है।
संभल: SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की बिजली विभाग के अफसरों को धमकी।
कहा- बकरीद के मौके पर बिजली चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, BJP पर लगाया बिजली चेकिंग के नाम पर मुसलमानों को परेशान कराए जाने का आरोप, बिजली कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप भी लगाएलगाए. pic.twitter.com/vACssL1avF— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) July 7, 2022
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अफसरों को धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर बकरीद के मौके पर बिजली चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ कर परेशान करने की कोशिश की गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बीजेपी संभल का माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा हरगिज नहीं चाहते हैं और ना ही शहर का माहौल किसी भी हालत में खराब होने देंगे। चाहे उन्हें इसके लिए अपने खून की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े। शफीकुर्रहमान बर्क ने ये भी कहा कि संभल में बीजेपी के इशारे पर मुसलमानों को परेशान करने के लिए रोजाना 24 घंटे बिजली चेकिंग कराई जा रही है। शफीकुर्रहमान ने कहा कि संभल में बिजली अफसर बिजली में सुधार नहीं चाहते हैं, बल्कि वह सिर्फ लोगों को परेशान कर रहे हैं और बिजली के नाम गैर-कानूनी तौर पर वसूली का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बर्क ने बिरयानी बेचने वाले तालिब को लेकर भी बयान दिया था। दरअसल, यूपी पुलिस ने देवी-देवताओं की छपी तस्वीर पर बिरयानी बेचने के आरोप में तालिब नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बिरयानी विक्रेता तालिब की गिरफ्तारी अमल में आई थी। इसपर बर्क ने कहा था कि तालिब बेकसूर है. उन्होंने कहा था कि रद्दी के अखबार में किसकी तस्वीर छपी है ये कौन चेक करता है? सब ऐसे ही सामान पैक करते हैं। रहमान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं।