कोरोना वायरस को देखते हुए सऊदी प्रशासन ने रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिद अल-हरम और मस्जिद अल-नबवी के लिए खास योजना तैयार की ही। दोनों ही मस्जिदों के मामलों के प्रमुख डॉ. अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दोनों मस्जिदों की योजना जारी की।
यह भी पढ़ें : मस्जिद में इबादत के दौरान मासूमों की मौत
डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने दोनों मस्जिदों से में आने वालों से अपनी और दूसरों की सेहत की हिफाजत के लिए कोरोना वैक्सीन लेने की गुज़ारिश की किया है। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन प्लान के तहत मस्जिद-उल-हरम में नमाज के लिए पांच जगह की निशांदही की गई है और खास लोगों की नमाज के लिए एक अलग स्थान तय की गई है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम नेताओं ने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री को लिखा पत्र–‘इस्लाम के प्रति दिखाए सम्मान’
डॉ. अब्दुल रहमान अल-सुदैस के मुताबिक रमज़ान के महीने में ज़मज़म के पानी के कूलर को मस्जिद-उल-हरम से हटा दिया जाएगा। हालांकि, प्रशासन हर रोज ज़मज़म की 2 लाख बोतलें मुहैया कराएगा। ऑपरेशन प्लान के मुताबिक जो लोग मस्जिद-उल-हरम और मस्जिद-उल-नबवी में इफ्तार की ख्वाहिश रखते हैं, उन्हें सिर्फ व्यक्तिगत पानी और खजूर के साथ अपना रोज़ा खोलना पड़ेगा। इसके अलावा दोनों ही मस्जिदों के आंगन में किसी भी खाने की चीज के साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : अजान पर आवाज उठाना सोची समझी चाल
मस्जिद-अल-हरम और मस्जिद-ए-नबवी की जनरल प्रेसीडेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए जायरीन की सेहत और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। ताकि कोरोना वायरस को कंट्रोल किया जा सके। साथ ही कहा गया कि मस्जिदों में आने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर सहूलियात फराहम की जाएंगी।
Please Subscribe-
Facebook
WhatsApp
Twitter
Youtube
Telegram