मोती महल लॉन में चल रहे पुस्तक मेले के सातवें दिन भी साहित्यप्रेमियों का उत्साह देखा गया। इस दस दिवसीय पुस्तक मेले में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी भी शिरकत कर रही है। पुस्तक मेले में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी भी शिरकत कर रही है।
यह भी पढ़ें : मोदी को बचाने के लिए कहीं तारीख पे तारीख तो नही ले रहे कपिल सिब्बल ?
इस वर्ष मेले के अंतर्गत उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के स्टाल पर भी लोगों की अच्छी भीड़ जुट रही है। स्टॉल पर 40 से 75 प्रतिशत की छूट मिल रही है। युवा उर्दू शायरी को पढ़ने व सीखने के लिए उर्दू भाषा सिखाने वाली पुस्तकों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मुहम्मद फुरकान शोएब और उनकी टेक्निकल टीम ने बनाई फ्लाइंग कार
स्टाल पर तहकीक का फन, अलहिलाल, प्रेमचंद के नॉवलों में निस्वानी किरदार, प्रेमचंद नये तनाजिर में, हिंदी से उर्दू सीखें, इब्तेदाई उर्दू सहित लगभग 250 किताबों का संग्र्रह उपलब्ध है। अकादमी सचिव जुहैर बिन सगीर (आई0ए0एस) ने बताया कि अकादमी अपनी स्कीम के तहत बेहद कम दरों पर किताबें उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पेट्रोल के दाम ने लगाया शतक
पुस्तक मेले में विश्वम फाउंडेशन के असहाय बच्चों के लिए संचालित तुम में है हीरो अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम हुआ। ज्योति किरण रतन के संयोजन में बालीवुड डांस, आजादी का अमृत महोत्सव विषयक स्लोगन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रति भाग किया। रेयान मंच की ओर से सामाजिक योगदान देने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया गया। सर्वोच्च गृहणी सम्मान से सूर्य लता जायसवाल को विभूषित किया गया।