Tuesday , June 6 2023

कौन सी रोटी किस बंदे के हाथ में दें….

पुराने जमाने में जब अरबों के यहाँ शादी होती, तो प्राचीन रिवाज के अनुसार, वे दावत में शामिल होने वाले मेहमानों को खिलाने के लिए रोटी के अंदर भुना हुआ गोश्त का एक टुकड़ा लपेट कर पेश करते थे।

यह भी पढ़ें : प्राकृतिक गैस की खोज के भंडार के बारे में एर्दोगन ने किया खुलासा

यदि किसी समारोह में घर के मुखिया को पता चलता कि उस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या दावत के लिए तैयार किए गए रोटी में लिपटे गोश्त के टुकड़ों की संख्या से अधिक है, या अधिक हो सकती है, तो वो खाने के वक़्त दो रोटियाँ बिना गोश्त के टुकड़े के एक दूसरे के साथ लपेट कर अपने घर के सदस्यों, करीबी रिश्तेदार या बेहद करीबी दोस्तों के हाथों में दे देते थे, जबकि रोटी में लिपटा हुआ गोश्त का टुकड़ा सिर्फ़ बाहर से आए मेहमानों को पेश किया जाता था।

यह भी पढ़ें : हज की तमन्ना पूरी होगी भी या नहीं, मुख्तार अब्बास ने दी अहम जानकारी

अब जिसके हाथ में भी बिना गोश्त के टुकड़े वाली सिर्फ़ रोटी में लिपटी हुई रोटी मिलती तो वो बिना किसी से कुछ कहे उसे ऐसे खाता की बाहर से आए मेहमानों को शक भी नहीं होता की इसे बिना गोश्त के टुकड़े वाली रोटी मिली है।

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची के मस्जिद में हवन के ऐलान से मचा हड़कंप

ऐसे ही एक बार एक गरीब आदमी के यहाँ शादी समारोह था। जिस में मेहमान अधिक आ गए। तैयार किए गए रोटी में लिपटे गोश्त के टुकड़ों की संख्या से मेहमानों की संख्या ज़्यादा हो गयी। तो उस गरीब आदमी ने एहतियात के तौर पर बग़ैर गोश्त के, रोटी के अंदर रोटी लपेट कर अपने घर के सदस्यों, करीबी रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी भरोसेमंद दोस्तों के हाथों में दे दिया। ताकि बाहर से आए मेहमानों को गोश्त के टुकड़ों वाली रोटी मिल सके और किसी तरह की भी शर्मिंदगी से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पीएम मोदी को जामा मस्जिद में मरम्मत के लिए लिखा पत्र

अब जिनको सिर्फ़ रोटी में लिपटी रोटी मिली थी उन्होंने उसे ऐसे खाना शुरू कर दिया जैसे कि सबको लगे कि वो गोश्त के टुकड़े वाली रोटी ही खा रहे हैं। लेकिन उस गरीब आदमी के एक बेहद करीबी रिश्तेदार के हाथ में जब बिना गोश्त के टुकड़ों वाली रोटी मिली तो उसने रोटी को खोलकर परिवार के मुखिया को बुलाया और ग़ुस्से से तेज आवाज़ में बोला कि, “ऐ अब्दुल्लाह के बाप, ये क्या मज़ाक़ है? मेरी रोटी में तो गोश्त है ही नहीं। मैं आज के दिन ये तो हरगिज़ नहीं खाऊँगा।

यह भी पढ़ें : बीजेपी को टक्कर देने के लिए अखिलेश ने क्या बनाई रणनीति

उस गरीब शख़्स ने बहुत धैर्य और खामोशी से उसकी बात सुनी और मुस्कुरा कर जवाब दिया। “अजनबियों का मुझ पर हक़ है कि मेरे घर के दस्तरख़ान पर उन्हें हर हाल में गोश्त पेश किया जाए। ये लीजिए गोश्त का टुकड़ा। और मैं माफ़ी चाहता हूँ की मैं आपको अपने परिवार के सदस्यों में गिन रहा था।”

यह भी पढ़ें : हज़रत उमर रज़ि0 का बनाया नियम आज भी आर्मी में लागू

नसीहत : हमारे मौजूदा दौर में हम बहुत सारे लोगों पर भरोसा करते हैं। इनके अपने घर के सदस्य जैसा समझते हुए ये यक़ीन रखते हैं कि मुश्किल वक़्त में हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े होंगे, हमारे पीठ पीछे हमारी इज़्ज़त की हिफ़ाज़त करते हुए हर हाल में वफ़ादारी निभाएँगे। लेकिन जब उनकी ज़रूरत पड़ती है तो हमारे सारे अंदाज़े ग़लत साबित हो जाते हैं। इसलिए अब आपको ये तय करना है कि आप कौन सी रोटी किस बंदे के हाथ में देंगे।

किताब : क़िसस व एबर मिन क़दीम अलज़मान।

Please Subscribe-
Facebook WhatsApp Twitter Youtube Telegram

PLEASE ACKNOWLEDGE

وائس آف مسلم مسلمانوں اور غیر مسلموں تک اسلام کا پیغام پہنچاتی رہی ہے۔ اس کا مقصد لوگوں کو اسلام کی حقیقت سے متعلق خبروں اور صحیح اسلامی پیغام سے آگاہ کرنا ہے
We are relying principally on contributions from readers and concerned citizens.
برائے کرم امداد کریں! Support us as per your devotion !
www.voiceofmuslim.in (since 2017)
Account Details-
Acount Name :- VOICE OF MUSLIM
Bank Name :- STATE BANK OF INDIA
A/c No. :- 39107303983
IFSC CODE : – SBIN0005679
PAYTM MOBILE NO. 9005000008
Please share this message in community and be a part of this mission

About voiceofmuslim

Voice of Muslim is a new Muslim Media Platform with a unique approach to bring Muslims around the world closer and lighting the way for a better future.
SUPPORT US

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com